Ross Taylor: इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, इस तरह जब तिहरे शतक से चूके थे टेलर

author-image
एडिट
New Update
Ross Taylor: इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, इस तरह जब तिहरे शतक से चूके थे टेलर

न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी रॉस टेलर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। 37 साल के टेलर ने गुरुवार (30 दिसंबर) की तड़के सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर संन्यास का ऐलान कर सबको हैरान कर दिया। रॉस टेलर ने 17 साल न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में धूम मचाई है।

रॉस टेलर ने कहा क्रिकेट को अलविदा

रॉस ने अपने ट्वीट में लिखा कि मैं इस होम समर के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दूंगा। 17 साल के मेरे करियर में इतना सपोर्ट करने के लिए आप सब का शुक्रिया। अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व की बात है। रॉस टेलर ने कहा है कि वे अपने घर में होने वाली अगली दो सीरीज खेलना चाहते हैं। दरअसल न्यूजीलैंड को इस समर बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच और ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है। टेलर इन सीरीज में कीवी टीम का हिस्सा होंगे। ऐसे में रॉस टेलर का आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया खिलाफ हो सकता है। 

रॉस टेलर का क्रिकेट करियर

टेलर न्यूजीलैंड के लिए वनडे और टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस कीवी खिलाड़ी ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 445 मैच खेले, जिसमें कुल 40 शतक जमाए। इसमें रॉस टेलर ने 110 टेस्ट में 7584 और 233 वनडे में 8581 रन बनाए। उनके नाम 102 टी20 मैच में 1909 रन दर्ज हैं। रॉस टेलर ने टेस्ट में 19 और वनडे में 21 सेंचुरी लगाई हैं। उन्हें अभी दो टेस्ट और 5 वनडे भी खेलना है।

जब तिहरे शतक से चूके थे टेलर

टेलर का टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर 290 रन है जो उन्होंने 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में बनाया था। इस मैच में टेलर तिहरा शतक बनाने से चूक गए थे। अगर वह ऐसा कर जाते तो तिहरा शतक जमाने वाले अपने देश के दूसरे क्रिकेटर होते। वह अपने तिहरे शतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन तभी ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन ने उनकी पारी का अंत कर दिया। ये मैच ड्रॉ रहा था और टेलर प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

New Zealand Ross Taylor Announces Retirement
Advertisment